जैसा की आप जानते है, गुड्स एंड सर्विस टैक्स की सुविधाओं को लोगो तक पहुंचने का पूरा कार्य जीएसटी पोर्टल पर ही आधारित है। जीएसटी कॉमन पोर्टल व्यवसायों को अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के रूप में कर्मचारियों को नामित करने की अनुमति देता है, जो उन्हें व्यवसाय की ओर से हस्ताक्षर करने और रिटर्न दाखिल करने में सक्षम बनाता है, साथ ही भुगतान करने के लिए सभी ऑनलाइन। किसी उद्यम के लिए जीएसटी कॉमन पोर्टल के अधिकृत व्यक्ति टैब पर पंजीकृत कोई भी व्यक्ति डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) का उपयोग करके उस उद्यम की ओर से जीएसटीआर पर हस्ताक्षर और फाइल कर सकता है।
एक डीएससी एक हाथ से लिखे गए हस्ताक्षर की जगह लेता है और यह कंपनियों और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) के लिए अनिवार्य है, और अन्य करदाताओं के लिए जीएसटी कॉमन पोर्टल में रिटर्न साइन और फाइल करने के लिए वैकल्पिक है। तो आज के इस लेख में जानेंगे की जीएसटी में डीएससी DSC क्या होता है? यह कैसे काम करता है? तथा डीएससी (DSC) के साथ जीएसटी रिटर्न कैसे दाखिल करें?
इस लेख में हम चर्चा करेंगे :
जीएसटी में डीएससी (DSC) क्या है?
डीएससी का पूरा नाम डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र) होता है। इसका उपयोग जीएसटी पोर्टल के द्वारा उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) एक ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे भौतिक या कागजी प्रमाण पत्र का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप है। प्रमाणपत्र एक निश्चित उद्देश्य के लिए किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। उदाहरण के लिए, पासपोर्ट किसी को उस देश के नागरिक के रूप में पहचानता है। जो कानूनी रूप से किसी भी देश की यात्रा कर सकते हैं। इसी तरह, डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र को आपकी पहचान साबित करने के लिए, इंटरनेट पर सूचना या सेवाओं तक पहुंचने या डिजिटल रूप से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है।
जीएसटी में डीएससी की क्या आवश्यकता है?
जीएसटी के तहत डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र आपकी पहचान को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रमाणित करता है। यह डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का उपयोग करके एक्सचेंज की गई जानकारी की पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित करके आपके ऑनलाइन लेनदेन और रिटर्न या निल रिटर्न भरने के लिए आपको उच्च स्तर की सुरक्षा भी प्रदान करता है। आप प्राप्तकर्ता को यह आश्वासन देने के लिए डिजिटल रूप से हस्ताक्षर कर सकते हैं कि यह ट्रांज़िट में नहीं बदला गया है, और संदेश के प्रेषक के रूप में आपकी पहचान को भी सत्यापित करें।
जीएसटी पोर्टल पर डीएससी को अपडेट कैसे करें?
एक बार जब आपका जीएसटी पोर्टल पर डीएससी DSC रिन्यू हो जाता है, तो उसके बाद, इसे GST पोर्टल पर अपडेट करना होता है। जीएसटी पोर्टल पर डीएससी को अपडेट करने के लिए आप निन्मलिखित चरणों का पालन करें।
- सर्वप्रथम इस दी गयी लिंक Https://www.gst.gov.in पर जाएं, जिससे जीएसटी पोर्टल खुलता है।
- जीएसटी पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अपने मान्य क्रेडेंशियल्स(अपने username और password) का उपयोग करें।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद My Profile पर क्लिक करें।
- जब आप My Profile पर क्लिक करते है, तो उसके बाद ‘register/ update DSC’ विकल्प का चयन करें।
- register/ update DSC विकल्प के चयन के बाद आपको एक ड्राप डाउन सूची बॉक्स से आपको PAN Of Authorized Signatory के लिए चयन करना होता है
- PAN Of Authorized Signatory चयन के बाद आपको एक Update बटन पर क्लिक करना है।
- Update बटन के चयन से आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सुनिश्चित हैं कि आप अपने DSC को फिर से पंजीकृत करना चाहते हैं, तो ‘CONTINUE‘ विकल्प चुनें।
- CONTINUE विकल्प के बाद प्रमाणपत्र चुनें और certificate साइन विकल्प पर क्लिक करें।
- certificate साइन विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन एक संदेश प्रदर्शित करेगी जो कहती है कि DSC सफलतापूर्वक अपडेट हो गया है।
जीएसटी पोर्टल पर उपयोगकर्ता के लिए विभिन्न तरीके क्या हैं?
जीएसटी पोर्टल पर उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण के लिए बहुत उपयोगी है, जिसके चलते जीएसटी पोर्टल पर उपयोग तीन विधियाँ से कर सकते हैं।
1. डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (DSC)
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) फिजिकल या पेपर सर्टिफिकेट का डिजिटल समकक्ष (जो इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप है)। इंटरनेट पर सूचना या सेवाओं तक पहुँचने या डिजिटल रूप से कुछ दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने के लिए, किसी व्यक्ति की पहचान को साबित करने के लिए एक डिजिटल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। भारत में, डीएससी अधिकृत प्रमाणित प्राधिकरणों द्वारा प्रस्तुत हैं।
जीएसटी पोर्टल केवल पैन आधारित कक्षा II और III DSC को स्वीकार करता है।
2. इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर (ई-साइन)
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर (ई-साइन) भारत में एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा है जो आधार को पुराने रूप से एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए सुविधाजनक बनाती है।
जीएसटी पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेजों के समय आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।
3. इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC)
इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC) जीएसटी पोर्टल पर उपयोगकर्ता की पहचान को OTP बनाकर प्रमाणित करता है। पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के ई-मेल पते पर एसएमएस के माध्यम से उपयोगकर्ता को ओटीपी भेजा जाएगा।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ता के पास एक आधार कार्ड और वैध मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए जो आधार डेटाबेस में पंजीकृत है।
जीएसटी में डीएससी (DSC) के साथ जीएसटी रिटर्न कैसे भरें?
जैसा की आप जानते ही है, हर गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम के तहत पंजीकृत व्यापारी को जीएसटी रिटर्न भरना होता है। जब आप टैक्स रिटर्न का भुगतान करते है, तो आपको जीएसटी पोर्टल पर किसी माध्यम के उपयोग से जीएसटी रिटर्न भरना होता है। तो आज हम बात करते है, डीएससी (DSC) के साथ जीएसटी रिटर्न कैसे भरते है। डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के साथ जीएसटी रिटर्न भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
1. जीएसटी पोर्टल पर जाये
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम खोले। और जीएसटी पोर्टल पर जाये। पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक https://www.gst.gov.in/ पर क्लिक करें। जब आप लिंक पर क्लिक करते है, तो आपके पोर्टल का होम पेज खुलता है। जिसके कार्नर पर आपको एक विकल्प मिलेगा। Login ,जिसका आपको चयन करना है।
2. लॉगिन (Login) पेज भरे
Login का चयन करने के बाद एक लॉगिन पेज खुलता है, जिसमे आपको username, password और कैपचा कोड भरना होता है। ये सब जानकारी भरने के बाद आप Login बटन पर क्लिक कर सकते है। login बटन के चयन के बाद डैशबोर्ड (Dashboard) पेज खुलता है।
3. डैशबोर्ड (Dashboard) पेज
लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपका डैशबोर्ड पेज खुलता है, जिसमे आपको राइट साइड में username के नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे, username का नाम Govind है, तो आपको Govind पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपके सामने काफी ऑप्शन मिलेंगे जिन में से आपको register/ update DSC विकल्प का चयन करना है।
4. जीएसटी पोर्टल पर डीएससी (Register/ update DSC) पेज
register/ update DSC विकल्प के चयन के बाद एक पेज खुलता है जिसमे आपको एक ड्राप डाउन सूची बॉक्स मिलता है। जिसमे आपको PAN Of Authorized Signatory के लिए चयन करना होता है चयन के बाद आपको एक Update बटन पर क्लिक करना है।
5. जीएसटी पोर्टल पर डीएससी के लिए Continue करें
Update बटन पर क्लिक करने के बाद एक स्क्रीन पर पॉप-अप आता है। जिस पर Continue का बटन होता है। जिस पर क्लिक करके इसे Continue करना होता है।
6. Select Certificate पेज
Continue पर क्लिक करने के बाद एक पेज पॉप-अप होता है। जिसमे आपको अपना सर्टिफिकेट का चयन करना होता है। चयन के बाद आपको sign बटन पर क्लिक करना होता है।
7. जीएसटी पोर्टल पर डीएससी login करें
sign बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज फिर से पॉप-अप होता है। जिसमे यूजर को अपना PIN डालना होता है। PIN डालने के बाद उसे वहां दिए गए Login बटन का चयन करें।
8. जीएसटी पोर्टल पर डीएससी वेरिफिकेशन (Varification) पेज
Login करने के बाद एक वैरिफिकेशन पेज खुलता है। जिसमे आपको अपने द्वारा भरी हुयी जानकारिओं को चेक करना है। और एक घोषणा बॉक्स में क्लिक करके उसे right mark के symbol से भरना होता है। ऐसा करने के बाद आपको नीचे एक बटन मिलेगा SUBMIT with DSC , जिसका आपको चयन करना है।
9. डैशबोर्ड (Dashboard) पेज पर जाये
SUBMIT with DSC के चयन के बाद आपको अपने डैशबोर्ड पेज पर जाना है। वहाँ दिए गए Return with Dashboard का चयन करना है।
10. फाइल रिटर्न (File Return) पेज
Return with Dashboard के चयन करने के बाद आपका एक फाइल रिटर्न (File Return) पेज खुलता है। जहां पर आपको Financialyear और month का को भरना होता है। करने के बाद साइड में दिए Search बटन पर क्लिक कर देना होता है।
11. रिटर्न (Return) का चयन करे
Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपको रिटर्न फॉर्म का चयन करना होता है, की आपको कौन-सा रिटर्न भरना है।
12. जीएसटी पोर्टल पर डीएससी रिटर्न प्रोसीड करे
रिटर्न फॉर्म का चयन के बाद अगला पेज खुलता है। जिसमे आपको सबसे नीचे एक घोषणा बॉक्स दिया होगा जिसमे आपको उसको टिक करना है। टिक करने के उपरांत आपको लास्ट में कार्नर पर GSTR-1with DSC का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक Warning पेज खुलता है। जिस पर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
13. DSC पेज
Warning पेज को प्रोसीड करने के बाद एक पेज पॉप-अप होता है। यहां पर आपको यूजर पर क्लिक करना होता है। क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए SIGN बटन का चयन कर पिन भरना होता है। पिन भरने के बाद लॉगिन करे। और आप देख सकेंगे की आपका द्वारा आपका रिटर्न भर चूका है।
इस प्रकार आप निम्न चरणों का पालन कर अपने रिटर्न को DSC के साथ दाखिल कर सकते है।