आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आज के समय में भारतीय नागरिकों को अपने पहचान का विवरण देने के लिए अलग-अलग प्रकार के सरकारी दस्तावेजों को इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होती है। इसकी एक मात्र वजह है आधार कार्ड, क्योंकि आधार कार्ड बनवाने और उसके खो जाने पर उसे आसानी से डाउनलोड करने की सुविधाएँ ही इसे एक बेहतरीन पहचान प्रमाण पत्र (आईडी प्रूफ) बनाते है। ऑनलाइन आधार कार्ड हर व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जा सकता है और यह पहचान और आवासीय प्रमाण दोनों के रूप में कार्य करता है क्योंकि यह यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया जाता है।

जो प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए विशिष्ट पहचान संख्या जारी करता है। यह परियोजना भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा चलाई जाती है और जनवरी 2009 में शुरू की गई थी। भारत में आधार कार्ड प्रणाली के पीछे का सामान्य विचार प्रत्येक नागरिक को एक विशिष्ट संख्या जारी करना है जिससे उन्हें पहचान करने और उन्हें लाभ प्रदान करने में मदद मिल सके। तो आज हम आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताएँगे, पर इससे पहले की आप इस सम्बन्ध मे विस्तार से जाने आइये हम बात करें की आधार कार्ड क्या है? साथ ही यह भी जानिए की इसकी उपयोगिता क्या है? और यह कैसे काम करता है?

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आधार कार्ड क्या होता है?

आधार कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र होता है जो की भारत के किसी भी निवासी को यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र होता है। जिसमे 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, यह संख्या प्रत्येक आधार कार्ड के लिए अलग-अलग होती है। और यह एकमात्र ऐसा सरकारी पहचान प्रमाण पत्र है जो की बड़ी तेजी से अन्य सरकारी आईडी प्रूफ (व्यक्ति पहचानकर्ता दस्तावेज) की जगह ले रहा है?

आधार कार्ड दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक आईडी प्रणाली है। यह भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिको के लिए जारी की गयी, एक विशिष्ट 12-अंकीय पहचान संख्या होती है।

चूँकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), जो की भारत के योजना आयोग के तहत कार्य करता है, और यह आधार संख्या और आधार पहचान कार्ड के प्रबंधन (संचालन) के लिए जिम्मेदार है। यह 12 अंकों की अनोखी और एकमात्र संख्या, भारत में कहीं भी, किसी भी व्यक्ति की पहचान और स्थायी पते का प्रमाण कहलाती है। क्योंकि यह हर व्यक्ति के लिए अलग होती है। जो की उनके आँख के रेटिना की पहचान और उँगलियों की छाप (फिंगरप्रिंट) के साथ जुडी होती है।

आधार कार्ड का आवेदन या कैसे बनवाएं?

आधार कार्ड बनाने लिए सबसे पहले आधार कार्ड का नामांकन करना होता है। और आधार कार्ड का नामांकन भारत के सभी निवासियों के लिए अनिवार्य है, हालांकि पहले यह मुफ्त और स्वैच्छिक होता था। इसलिए आप भारत में कहीं से भी, और किसी भी शहर या गांव में अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड का आवेदन आप निम्न प्रकार से कर सकते है।

1. ऑनलाइन आधार कार्ड का आवेदन

  • ऑनलाइन आधार कार्ड आवेदन की सुविधा केवल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आधार कार्ड केंद्र पर होती है।
  • यदि आधार कार्ड केन्द्र को भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड संचालन की सुविधा के लिए मान्यता प्राप्त नहीं होती है। तो वहाँ पर ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं बनाये जा सकते है।
  • यदि आपको आधार कार्ड के लिए आवेदन करना है, तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जा सकते हैं, जहाँ पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।
  • आपके नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (समय नियुक्ति) की सुविधा उपलब्ध है या नहीं? यह जानने के लिए यहाँ आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड केंद्र में ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद आप आधार कार्ड से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज तैयार करें, और उनकी छायाप्रतियां (फोटोकॉपी) भी साथ रखें।
  • दस्तावेज तैयार करने के बाद आप निश्चित की गयी अपॉइंटमेंट की तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र में जा कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है।

2. आधार कार्ड केंद्र में आधार कार्ड का आवेदन

  • यदि आपका स्थानीय क्षेत्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो आप आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आधार कार्ड केंद्र पर जा सकते हैं।
  • आप बिना किसी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के किसी भी आधार कार्ड केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

3. फार्म के द्वारा आधार कार्ड का आवेदन

  • फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड आवेदन फॉर्म होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड आवेदन पत्र, आप अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपना समय बचाने के लिए आप फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसको आप घर पर आसानी से भर सकते है।
  • साथ ही इस बात का ध्यान रखें की फॉर्म भरते समय कोई भी गलती न हो।
  • फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारियां सत्य और व्यक्तिपरक होनी चाहिए।
  • अपने आधार कार्ड फॉर्म में गलत या किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी भरना अपराध है।
  • क्योंकि त्रुटिपूर्ण आवेदन फॉर्म को केंद्र द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज के साथ आधार कार्ड केंद्र जाना होगा।
  • आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में उंगलियों के छाप और रेटिना की जांच की जाती है।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आधार कार्ड की रसीद दी जाएगी जिसमे आवेदन क्रमांक और अन्य जानकारी होगी।
  • आपको इस स्लिप को संभाल कर रखना होगा, जब तक आपका आधार कार्ड बन कर आपको प्राप्त न हो जाये।
  • आप इस पर्ची से आवेदन क्रमांक ले कर डुप्लीकेट आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।

आधार कार्ड आवेदन के बाद की प्रक्रिया

  • आपके द्वारा दी गई जानकारी का विवरण केंद्रीय कार्यालय द्वारा सत्यापित (जाँच) किया जाएगा।
  • जांच के सफल होने के उपरांत, आपका आधार कार्ड नंबर सबसे पहले आपके पंजीकृत मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेजा जाता है, बाद में आपका आधार कार्ड प्रिंट किया जाता है।
  • आधार कार्ड प्रिंट होने के पश्चात डाक के माध्यम से आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाता है।
  • डाक के माध्यम से आपके द्वारा दिए गए पते पर आधारकार्ड नहीं आ जाने तक आप प्राप्त किये आधार नंबर से जितनी चाहें उतने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी डाउनलोड सकते हैं।
  • आधार कार्ड 30-60 दिनों में तैयार हो जाता है।
  • जांच के तहत पायी गयी कमियों को कार्यलय द्वारा जहाँ तक हो सके सुधार किया जाता है, नहीं तो आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है।
  • आवेदन के अस्वीकार होने के बाद आवेदक को डाक द्वारा फिर से आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

आधार कार्ड बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी अन्य पहचान प्रमाण पत्र (जैसे – मतदाता पहचान पत्र) और वर्तमान पते के प्रमाण पत्र (जैसे – निवास प्रमाण पत्र) की आवश्यकता होती है।
  • अगर परिवार में किसी व्यक्ति के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं है।
  • परन्तु उनका नाम राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में शामिल है।
  • तो वह आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसी स्थिति में, परिवार के मुखिया को पहले अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद, घर का मुखिया परिवार के किसी अन्य सदस्य के आधार कार्ड आवेदन पत्र में अपने आधार नंबर के द्वारा सत्यापन (गारंटी) दे सकता है।

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप जब चाहें अपने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए, आपको अपना आधार नंबर ,एनरोलमेंट आईडी (EID) या नामांकन या आईडीवर्चुअल आईडी (VID)और पंजीकृत मोबाइल नंबर चाहिए। हमारे द्वारा नीचे बताये गए चरणों के माध्यम से आपको यह समझने में आसानी होगी की आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है? आपको बस इन चरणों का पालन करना है। साथ ही नीचे दिए गए चित्रों के माध्यम से आपको इन चरणों को समझने में भी आसानी होगी।

1. आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाये

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में आधार कार्ड डाउनलोड की साइट खोलनी होगी। साइट को खोलने के लिए दी गयी लिंक पर https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ क्लिक करें। जब आप लिंक क्लिक करते है, एक पेज खुलता है जैसा की नीचे चित्र में प्रस्तुत है।

आधार कार्ड डाउनलोड पेज
आधार कार्ड डाउनलोड पेज

2. आधार कार्ड डाउनलोड विकल्प का चयन

जब आप उस लिंक पर क्लिक करते है, तो एक पेज खुलता है जिसमे आपको कुछ जानकारियां भरनी होती है, तो आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको तीन विकल्प मिलते है, जिनमें से आप किसी भी एक का चयन करके आधार कार्ड डाउनलोड की प्रकिया कर सकते है।

जैसा की आप देख सकते है यहाँ आपको तीन अलग विकल्प मिलते है, जो की निम्नलिखित है –

  1. आधार नंबर
  2. एनरोलमेंट आईडी (EID) या नामांकन आईडी
  3. वर्चुअल आईडी (VID)

1. आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपके पास आधार संख्या है, और आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आप आधार संख्या का विकल्प चयन कर सकते है, तथा जब आप आधार नंबर का विकल्प चयन करते है, तो एक बॉक्स दिखायी देगा जहाँ आपको अपनी 12 अंको की आधार संख्या भरनी होती है।

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड

2. एनरोलमेंट आईडी (EID) या नामांकन आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आप चाहें तो बिना आधार कार्ड नंबर के भी अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है। ऐसा करने की जरुरत आपको तब पड़ती है, जब आपने अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया हो, पर आपका आधार कार्ड आपके घर नहीं पहुंचा हो, परन्तु आपको उस समय अपने आधार कार्ड की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने आवेदन के समय मिलने वाली नामांकन संख्या का उपयोग कर आधार की दूसरी कॉपी को डाउनलोड कर सकते है। ऐसा करने के लिए आपको आधार संख्या का विकल्प न चुनकर, नामांकन आईडी (EID) विकल्प का चयन करना होता है। इस विकल्प को चुनने के बाद आपको अपना 14 अंको का नामांकन संख्या इसके नीचे दिए बॉक्स में भरना होता है। इसे आप चित्र के माध्यम से समझ सकते है।

नामांकन आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करें
नामांकन आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करें

3. वर्चुअल आईडी (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड

यदि आप चाहें तो आधार संख्या और नामांकन संख्या इन दोनों ही विकल्पों को न चुनकर भी अपना आधार डाउनलोड कर सकते है। पर कैसे? यह बहुत आसान है पर इसके लिए आपके पास अपना वर्चुअल आईडी (VID) होना चाहिए जो की आपके आधार संख्या को जाहिर किये बिना ही आधार संख्या की तरह ही काम करता है। इसके लिए आपको बस तीसरा विकल्प या वर्चुअल आईडी (VID) का विकल्प चुनना होता है। जिसके बाद आपको इसके नीचे दिए बॉक्स में अपना 16 अंको का वर्चुअल आईडी भरना होता है।

वर्चुअल आईडी (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड
वर्चुअल आईडी (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड

3. चेक बॉक्स ( ✓ ) का चयन

अपना आधार संख्या भरने के बाद आपको उसके नीचे एक चेक बॉक्स दिखाई देगा, I want a masked Aadhaar? जो की आपको अपना आधार नंबर गुप्त रखने की सुविधा देता है। यदि आप इसे चेक ( ✓ ) करते है तो फिर डाउनलोड होने वाले आधार कार्ड पर आपका पूरा आधार नंबर दिखाई नहीं देगा। इसके अतिरिक्त बाकि सभी जानकारियां समान होंगी जैसे की – नाम, जन्मतिथि, पता, फोन नंबर आदि। यदि आप इस बॉक्स को चेक नहीं करते है और खाली छोड़ देते है तो फिर डाउनलोड होने वाले आधार कार्ड पर आपका पूरा आधार नंबर भी प्रिंट होकर आएगा और दिखाई देगा, और बाकी सभी जानकारियां भी सामान्य आधार कार्ड के समान रहेंगी।

चेक बॉक्स ( ✓ )
चेक बॉक्स ( ✓ )

नोट : तीनो विकल्प में से किसी को भी चुनने के बाद आप I want a masked Aadhaar? के बॉक्स को चेक ( ✓ ) या अनचेक कर (खाली छोड़ ) सकते है।

4. कैपचा कोड भरें

आप अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार दिए गए तीनो विकल्प में से किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते है। विकल्प चुनकर संख्या भरने के चरण को पूरा करने के बाद आपको इसके नीचे दिए बॉक्स में कैप्चा कोड भरना होता है, इसे आप चित्र में देख सकते है। यदि आपको यह कैप्चा कोड समझ नहीं आता या दिखाई नहीं देता है। तो आप इसके बगल में दिए छोटे से गोल चिन्ह पर क्लिक करके नया कैप्चा कोड प्राप्त कर सकते है।

कैपचा कोड यहां  भरे

5. सेन्ड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक करें

कैप्चा कोड को सही प्रकार से भरने के बाद आपको उसके नीचे दिए गए Send OTP बटन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपको एसएमएस के माध्यम से एक OTP (ओटीपी) कोड प्राप्त होगा। यह कोड सिर्फ 10 मिनट के लिए ही मान्य होता है। यदि आप दिए गए समय में इसका इस्तेमाल न कर पाएं, तो फिर यह स्वतः अमान्य (बेकार) हो जाता है, और फिर आपको नए OTP कोड की जरुरत पड़ती है। नया ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको सेन्ड ओटीपी पर फिर से क्लिक करना होता है। यदि आपके पास पहले से ही ओटीपी कोड है, तब आप Enter a TOTP बटन पर क्लिक करके इसे भर सकते है।

ओटीपी आपन के लिए यहां  क्लिक करे

6. Verify और Download करें

इस चरण में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त किये गए ओटीपी को भरना होता है। जब आप Send OTP बटन पर क्लिक करते है तब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलता है। जहाँ आप इस OTP को भर सकते है। सही ओटीपी भरने के बाद आपको सबसे नीचे दिए गए Verify and Download बटन पर क्लिक करना होता है। इस प्रकार आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ओटीपी यहां  भरे तथा डाउनलोड के लिए के क्लिक करे

7. आधार कार्ड को प्रिंट के बाद खोले

  • डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित होता है।
  • इसलिए आपको आधार कार्ड खोलने के लिए पहले पासवर्ड डालना होगा।
  • डाउनलोड किये गए आधार कार्ड का पासवर्ड 8 कैरक्टर्स का होता है।

ध्यान रखें कि आधार कार्ड की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड 8 अंकों और अक्षरों का मिलाजुला रूप होगा, जिसमें पासवर्ड के पहले 4 करेक्टर्स आपके नाम के अक्षर और उसके बाद के चार करेक्टर्स आपकी जन्मतिथि आखिरी 4 अंक (वर्ष) होते है।

उदाहरण के लिए अगर आपका नाम नीरज (NEERAJ) है, और आपके जन्म का साल 1998 है तो आपका पासवर्ड NEER1998 होगा।

आधार कार्ड की आवश्यकता और उपयोग

आज के समय में आधार कार्ड अब सभी कार्यो के लिए आवश्यक होता जा रहा है। क्योंकि हर जगह पर आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड मांगा जाता हैं। भारत सरकार ने आधार कार्ड के महत्व को बढाते हुए कई बड़े फैसले लिए है। जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है तो उनको सरकारी व अन्य कार्यो को पूर्ण करने में मुश्किल होगी। भारत सरकार द्वारा उठाये गए महत्पूर्ण कदम निम्न प्रकार है। जिसके अंतर्गत आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर को प्रस्तुत करना अनिवार्य है –

  1. पासपोर्ट बनवाने के लिए
  2. बैंक खाता खोलने के लिये
  3. एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
  4. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
  5. परीक्षाओं में बैठने के लिये पहचान हेतु
  6. बच्चों को स्कूल या विघालय में प्रवेश दिलाने के लिये
  7. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए
  8. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन हेतु
  9. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में
  10. आयकर रिटर्न या जीएसटी रिटर्न आदि के लिए

उपरोक्त सभी के लिए आधार कार्ड बहुत आवश्यक है।

Leave a Comment

Contact
close slider

    GST से संबंधित किसी भी सहायता के लिए ये फॉर्म भरें