जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या?

आपको पता होगा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में 1 जुलाई 2017 को देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) नाम की कानून प्रक्रिया भारत देश में लागू हुई थी। जीएसटी कानून एक प्रकार का एकल कर है, जो की राज्य और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा आवश्यक कुछ अप्रत्यक्ष करों की जगह लेता है। ऐसी स्थिति में सभी संगठनों को यह मूल्यांकन करने की आवश्यकता होती है। इसके तहत काफी संख्याए देखने को मिलती है। जैसे की जीएसटी में एआरएन संख्या, जीएसटीएआईएन संख्या, जीएसटीएन संख्या आदि।

वस्तु एवं सेवा कर के अंदर काफी तरह के अद्वितीय (यूनिक) नंबर प्रदान किये गए है जैसे की जीएसटीआईएन नंबर, एआरएन नंबर, एचएसएन नंबर, जीएसटीएन नंबर आदि नंबर प्रदान किये गए है। इन सभी संख्याओं का अलग-अलग कार्य होता है। इस लेख में आज हम एआरएन नंबर (संख्या) के बारे में जानेंगे की जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या क्या होता है? इसका कार्य क्या होता है? अथवा ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल की सहायता से इसे कैसे ट्रैक कर सकते है? इन सभी के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या

जीएसटी में एआरएन नंबर क्या होता है?

वस्तु एवं सेवा कर प्रक्रिया के तहत एआरएन नंबर का पूरा नाम आवेदन संदर्भ संख्या होता है। यह संख्या जीएसटी पंजीकरण आवेदन जमा करने के बाद स्वचालित रूप से आधिकारिक जीएसटी पोर्टल पर उत्पन्न होता है। जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या का उपयोग जीएसटी पंजीकरण आवेदन की स्थिति पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जब तक की जीएसटी प्रमाणपत्र और जीएसटीआईएन नंबर सरकार के द्वारा जारी नहीं किया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, एआरएन नंबर का फुल फॉर्म ऍप्लिकेशन रिफरेन्स नंबर होता है। एआरएन नंबर एक सामान्य जीएसटी पोर्टल पर पूरे किए गए प्रत्येक जीएसटी लेनदेन के लिए निर्दिष्ट संख्या होती है। जिसमे की डीएससी का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्ताक्षरित जीएसटी नामांकन आवेदन जमा करने के समय एक आवेदन संदर्भ संख्या (एआरएन) भी उत्पन्न होती है। जीएसटी के साथ भविष्य के अनुरूपता, यदि आवश्यक हो, तो जीएसटी अधिकारियों के लिए आसान संदर्भ के लिए ऐसे एआरएन नंबर को उद्धृत करके किया जा सकता है।

जीएसटी में एआरएन नंबर का कार्य क्या होता है?

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स क़ानून में एआरएन नंबर का काम जीएसटी पोर्टल में बहुत से जरुरी कार्यो को अंजाम देने के उपयोग में लिया जाता है। नीचे हम एक-एक करके सभी कार्यो के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे।

  • जीएसटी में एआरएन नंबर का कार्य एप्लिकेशन रेफरेंस (आवेदन संदर्भ) नंबर का प्रतिनिधित्व करता है।
  • जीएसटी में एआरएन (ARN) नंबर, जीएसटी पंजीकरण आवेदन जमा करने के बाद, स्वचालित रूप से जीएसटी वेबसाइट पर उत्पन्न होता है।
  • एआरएन नंबर एक एप्लीकेशन फॉर्म नंबर के समान होता है, जिसे जीएसटी के तहत पंजीकरण के प्रमाण के लिए उम्मीदवारों को भेजा जाता है, इसका उपयोग जीएसटी पंजीकरण की स्थिति की जांच करने के लिए किया जाता है।
  • एआरएन नंबर का उपयोग जीएसटी पंजीकरण आवेदन की स्थिति का पालन करने के लिए तब तक उपयोग किया जाता है, जब तक जीएसटी प्रमाण पत्र और जीएसटीएन सरकार द्वारा जारी नहीं होता।
  • करदाताओं को अपने एआरएन नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एआरएन नंबर की स्थिति की जांच करते समय इसका उपयोग किया जाता है। इसके बिना, जीएसटी आवेदन की स्थिति को ट्रैक नहीं किया जा सकता है।

जीएसटी में एआरएन नंबर का प्रारूप कैसा होता है?

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या में 15 डिजिट होते है। प्रत्येक करदाता पर एक अलग एआरएन नंबर होता है। जिसका काम जीएसटी पंजीकरण आवेदन की स्थिति जानना होता है। एआरएन नंबर का प्रारूप चित्र की सहायता से नीचे देखिये। अब हम एआरएन नंबर के सभी 15 डिजिट के बारे में एक-एक करके बताते है।

  • एआरएन नंबर में पहली दो संख्या वर्णमाला में से आते है। जो की राज्य के नाम को दर्शाते है।
  • अगली दो संख्या राज्य के कोड को दर्शाती है।
  • उसके बाद आने वाली दो संख्या एआरएन नंबर की प्राप्त महीना दर्शाते है।
  • अगली दो संख्या एआरएन नंबर प्राप्त करने का वर्ष बताते है। जैसे की 2019, 2018
  • अगले छः डिजिट सिस्टम जनरेट कोड के बारे में बताते है।
  • अंत में बचा एक डिजिट संख्या का कार्य अंकों की जाँच करने के लिए होता है।
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या

जीएसटी में एआरएन स्थिति चैक करने की प्रक्रिया कैसे होती है?

जीएसटी में आवेदन संदर्भ संख्या की सहायता से जीएसटी पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल की सहायता लेकर स्टेटस को चैक किया जा सकता है। आवेदन की स्थिति को चैक करने के लिए निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना होगा। नीचे एक-एक करके इन चरणों के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।

1. ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल

जीएसटी में आवेदन की स्थिति को चैक करने के लिए, सर्व प्रथम आपको भारत सरकार द्वारा दी गयी वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए इस https://www.gst.gov.in/ लिंक पर क्लिक करते ही आप ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल पर पहुंच जायेंगे।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या लॉगिन पोर्टल
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या लॉगिन पोर्टल

2. लॉगिन अकाउंट

ऑनलाइन पोर्टल पर पहुंचने के बाद, इसी पोर्टल पर ऊपर की सबसे दायी ओर आपको एक login (लॉगिन) नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी पर क्लिक करना है। चित्र की सहायता से आप ऊपर देख सकते है।

3. लॉगिन पेज

ऊपर लॉगिन नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको एक पेज दिखेगा। जिसका नाम लॉगिन पेज होगा। आप चित्र की मदद से देख सकते है। इस पेज में आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे। पहला विकल्प username (यूजर नाम) नाम का दिखाई दे रहा होगा। उस विकल्प के नीचे एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। इसे व्यक्ति की सहायता से भरिये। इसके नीचे आने पर एक और विकल्प दिखाई दे रहा होगा। जिसका नाम password (पासवर्ड) होगा। इस विकल्प के नीचे वाले बॉक्स को भी व्यक्ति की सहायता से भरना है। अब, सबसे नीचे आने पर नीले रंग का लॉगिन नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या लॉगिन पेज
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या लॉगिन पेज

4. सर्विसेज विकल्प

अकाउंट को लॉगिन करने के बाद, अब आपको सबसे ऊपर दिख रही नीले रंग की पट्टी में services (सर्विसेज) नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। चित्र की सहायता से देखिये। अब आपको उसी पर क्लिक करना है।

सर्विसेज विकल्प
सर्विसेज विकल्प

5. रेजिस्ट्रेशन ऑप्शन

सर्विसेज विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपको कुछ नए विकल्प देखने को मिलेंगे। चित्र में देखिये। उन विकल्पों में से एक विकल्प registration (रेजिस्ट्रेशन) नाम का दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी पर क्लिक करना है।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या  रेजिस्ट्रेशन विकल्प
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या रेजिस्ट्रेशन विकल्प

6. ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस विकल्प

रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपको कुछ और नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे। चित्र की सहायता से देखें। इसके बाद उन ऑप्शन में से एक ऑप्शन Track application Status (ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस) नाम का दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना है।

ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस विकल्प
ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस विकल्प

7. ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस पेज

ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस विकल्प पर क्लिक करने के बाद, उसी नाम का पेज खुलकर सामने आएगा। आप चित्र की सहायता से भी सकते है। इस पेज में आपको दो विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। आइये नीचे विस्तार से दोनों विकल्पों को बताते है।

क ऍप्लिकेशन स्टेटस पेज
क ऍप्लिकेशन स्टेटस पेज

i) ARN (एआरएन) विकल्प

ARN (एआरएन) नाम का विकल्प देखने को मिलेगा। इसके और नीचे आने पर एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। जिसमे की आपको अपना एआरएन नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान रहे आपको एआरएन नंबर सही डालना है।

ii) Captcha (कॅप्टचा) विकल्प

एआरएन विकल्प को ठीक तरह से भरने के बाद, अब आपको इसके नीचे आने पर कैप्चा नाम का विकल्प दिखाई दे रहा होगा। इस विकल्प के ठीक नीचे आने पर आपको एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा इस बॉक्स के नीचे एक चित्र दिखाई दे रहा होगा उस चित्र से देखकर आपको कैप्चा बॉक्स भरना है। दोनों विकल्पों को भरने के बाद, सबसे नीचे आने पर Search (सर्च) नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी पर क्लिक करना है।

Captcha (कॅप्टचा) विकल्प
Captcha (कॅप्टचा) विकल्प

8. ARN (एआरएन) रिजल्ट पेज

ट्रैक ऍप्लिकेशन स्टेटस पेज को भरने के बाद, और सर्च बटन को क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एआरएन रिजल्ट नाम का पेज खुलके सामने आएगा। आप चित्र की सहायता से देख सकते है। इस चित्र या पेज में आपको एक टेबल दिखाई दे रही होगी। उसमे कुछ विकल्प दिखाई दे रहे होंगे।

  • ARN (एआरएन) नंबर
  • Form NO (फॉर्म नंबर)
  • Form discription (फॉर्म विवरण)
  • Submission Date (प्रस्तुत करने की तारीख)
  • Status (स्थिति)

ये विकल्प पंजीकरण आवेदन का एआरएन नंबर, फॉर्म नंबर, फॉर्म का विवरण अथवा आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी दे रहा है। जिससे की आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या  ARN (एआरएन) रिजल्ट पेज
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या ARN (एआरएन) रिजल्ट पेज

एआरएन द्वारा आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए शर्ते?

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या की सहायता से आप जीएसटी पंजीकरण आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए निम्न प्रकर की कुछ शर्तो का पालन करना जरुरी है। अगर आप इन सभी शर्तो को मानते है तो ही आप अपने आवेदन की स्थिति एआरएन नंबर की सहायता से चैक कर सकते है। नीचे एक-एक शर्तो को विस्तार से जानते है।

  • प्रोविजनल (अनंतिम) – इस स्थिति का महत्व यह है कि इस बिंदु पर आवेदन का दस्तावेज़ीकरण नहीं किया गया है, बल्कि प्रोविजनल आईडी का उत्पादन किया गया है।
  • प्रक्रिया लंबित – इस स्थिति का मतलब है कि आवेदन प्रभावी रूप से दायर किया गया है, लेकिन अभी तक जीएसटी समाप्त या रद्द नहीं हुआ है।
  • त्रुटि होना – इस स्थिति का मतलब है कि आपके द्वारा जमा किया गया पैन आईटी विभाग द्वारा दी गई सूक्ष्मता के साथ मेल नहीं खाता है, जिसके कारण आपको फॉर्म को फिर से भेजना होगा।
  • माइग्रेटेड – इस स्थिति का महत्व यह है कि जीएसटी के लिए आवेदन प्रभावी है।
  • खारिज होना – यह स्थिति बताती है कि पंजीकरण हटा दिया गया है, लेकिन आप फिर से अप्लाई कर सकते हैं।
  • स्वीकृत – यह बताता है की आपके आवेदन पर जीएसटी अधिकारी द्वारा विचार किया जा रहा है और आपको जल्द ही जीएसटीआईएन और जीएसटी पंजीकरण आवेदन प्राप्त होगा, जिसमें से आप अपने सभी संबंधित कार्य को पूरा कर सकते हैं।

जीएसटी में एआरएन नंबर कैसे डाउनलोड करें?

ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल की सहायता से आप एआरएन नंबर भी डाउनलोड कर सकते है। एआरएन नंबर को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना होगा। एक एक करके सभी चरणों के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करते है।

1. जीएसटी ऑनलाइन पोर्टल

एआरएन नंबर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की तरफ से दिया गया ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल पर जाना होगा। इस पर जाने के लिए आपको इस लिंक https://gst.gov.in पर क्लिक करना होगा।

2. लॉगिन अकाउंट

ऑनलाइन पोर्टल पर आने के बाद, आपको अकॉउंट लॉगिन करना है। हमने ऊपर की तरफ जीएसटी पंजीकरण आवेदन की स्थिति में लॉगिन करके दिखाया है। आप उसमे से देख सकते है।

3. डैशबोर्ड पेज

एक बार अकॉउंट लॉगिन हो जाने के बाद, आपके सामने डैशबोर्ड नाम का पेज दिखाई देगा। चित्र की सहायता से आप देख सकते है। इसमें आपको पंजीकृत व्यक्ति की कुछ जानकरी देखने को मिलेगी। जिसमे की जिसती पोर्टल में पंजीकरण करवाने के लिए आपका स्वागत किया जायेगा। इसके नीचे नीले रंग का एक Continue (कंटिन्यू) नाम का बटन देखने को मिलेगा। आपको उसी पर क्लिक करना है।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या डैशबोर्ड पेज
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या डैशबोर्ड पेज

4. डैशबोर्ड ऑप्शन

डैशबोर्ड पेज पर आने के बाद, अब आपको अगले पेज पर पंजीकृत व्यजति की कुछ जानकारी देखने को मिलेंगी। जैसे की प्रोविजनल आईडी, प्रोफाइल, ऍप्लिकेशन टाइप आदि जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे। इस पेज में सबसे ऊपर आने पर नीले रंग की पट्टी में Dashboard (डैशबोर्ड) नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी पर क्लिक करना है।

डैशबोर्ड ऑप्शन
डैशबोर्ड ऑप्शन

5. My save application (माई सेव एप्लीकेशन) विकल्प

डैशबोर्ड विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपको कुछ नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे। चित्र की सहायता से नीचे देखिये। इन विकल्प में से एक विकल्प माई सेव एप्लीकेशन नाम का दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसी पर क्लिक करना है।

My save application (माई सेव एप्लीकेशन) विकल्प
My save application (माई सेव एप्लीकेशन) विकल्प

6. Download acknowledgment (पावती डाउनलोड करें)

माई सेव एप्लीकेशन विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपको एक नई विंडो देखने को मिलेगी। चित्र की सहायता से देखिये। जिसमे की पंजीकृत व्यक्ति की गोपनीय जानकरी आपको देखने को मिलेगी। इसके और नीचे आने पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पहला है पावती डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके पेज में सबसे नीचे की ओर देखने पर एक फॉर्म डाउनलोड होने लगेगा।

 Download acknowledgment (पावती डाउनलोड करें)
Download acknowledgment (पावती डाउनलोड करें)

7. Acknowledgment (पावती फॉर्म)

पावती डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करने के बाद, अंत में एक फॉर्म डाउनलोड होने लगेगा। जिसका नाम एक्नॉलेजमेंट फॉर्म (पावती फॉर्म) होगा। चित्र की सहायता से देखने पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको सबसे ऊपर देखने पर एआरएन नंबर प्राप्त होगा। उसके बाद, नीचे आने पर कुछ जानकारिया देखने को मिलेगी। जैसे की करदाता का नाम, भरने की तारीख, प्रोविजनल आईडी नंबर आदि जैसी जानकरी देखने को मिलेगी। तो आपने देखा की आप किस तरह से अपना जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या डाउनलोड कर सकते है।

जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या Acknowledgment (पावती फॉर्म)
जीएसटी में एआरएन (ARN) आवेदन संदर्भ संख्या Acknowledgment (पावती फॉर्म)

Leave a Comment

Contact
close slider

    GST से संबंधित किसी भी सहायता के लिए ये फॉर्म भरें